File a Complaint
Track your complaint
Rajasthan
RBI
Awareness programs for the public
4 May 2018
Office of 94.3 MY FM Radio, Jaipur
गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा दिनांक अप्रैल 04, 2018 को जयपुर स्थित 94.3 MY FM के कर्मचारियों के लिए निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 40 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को फर्जी कंपनियों, पोंज़ी स्कीमों एवं बहुस्तरीय विपणन स्कीमों से बचने एवं इन में जमाएँ निवेश ना करने की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें मेहनत से की गई अपनी कमाई को निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सतर्कता की भी जानकारी दी गई। बैंक सुविधाओं, निवेश योजनाओं एवं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से संबन्धित प्रतिभागियों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया गया। इसके उपरांत प्रतिभागियों को सचेत, बैंकिंग व गैर-बैंकिंग लोकपाल योजना एवं वर्तमान में किए जा रहे विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ियों, यथा फोन के माध्यम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड का पिन मांगना, सिम स्वैप फ़्रौड्स आदि से बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई।