File a Complaint
Track your complaint
Rajasthan
RBI
Awareness programs for the public
28 April 2018
Office of Small Scale Industries (SSI) Association, Kota
गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा दिनांक 28 अप्रैल, 2018 को जिला कोटा स्थित स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज़ (SSI) असोशिएशन, कोटा में एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह गहलोत के अतिरिक्त असोशिएशन के अध्यक्ष श्री बी.एल. गुप्ता समेत कुल 100 लोगों ने भाग लिया जिसमें कोटा क्षेत्र में स्थित लघु उद्यमी शामिल थे। भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर से श्री अजय सिसोदिया, सहायक महाप्रबंधक, श्री साहिल सावे, सहायक प्रबन्धक एवं श्री रौनक जैन, सहायक ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक महाप्रबंधक द्वारा प्रतिभागियों को गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें अपंजीकृत और अनिगमित संस्थाओं में धन जमा ना कराने, अवास्तविक बड़े रिटर्न्स के आश्वासनों के प्रलोभन में ना आने, ऐसे किसी ऑनलाइन सर्वे/स्कीम का हिस्सा ना बनने जो धन जमा करने और उच्च लाभ देने का वायदा करती हो या सस्ते ऋण ऑफर करती हों, के बारे में सचेत रहने की जानकारी दी गई। उन्हें मेहनत से की गई अपनी कमाई को निवेश करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि वे कभी भी भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से किए गए कॉल/ ऑफर्स/ मेल/ जाली प्रस्ताव, उच्च लाभ के आश्वासनों के झांसे में न आयें। रिज़र्व बैंक द्वारा ई–मेल, डाक, एसएमएस या फोन कॉल के जरिये किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक के खाते का ब्यौरा, पासवर्ड आदि नहीं मांगा जाता है। यह धन रखने या देने का प्रस्ताव भी नहीं करता है। अतः वे ऐसे प्रस्तावों का किसी भी तरीके से जवाब न दें। प्रतिभागियों को पोंजी /बहुस्तरीय विपणन योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्हे उनकी शिकायतों के शीघ्र समाधान में सहायक तथा वि भिन्न नियामकों को शिकायत प्रेषित करने के लिए केवल एक ही पोर्टल पर समाधान के लिए ‘सचेत’ पोर्टल की भी जानकारी दी गई जिसके माध्यम से वे उनकी शिकायतें संबन्धित नियामक को दर्ज करा सकते हैं। बैंक द्वारा निर्मित लघु चल-चित्र का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत सहायक प्रबन्धक द्वारा बैंकों से संबन्धित आवश्यक जानकारी प्रतिभागियों से साझा की गई एवं प्रतिभागियों को जालसाजों द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की कार्यप्रणाली के बारे में सूचित कर सचेत किया गया। कार्यक्रम में गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग द्वारा जारी निवेशक-जागरूकता सामग्री, वित्तीय साक्षरता सामग्री और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी सूचना-प्रसार संबन्धित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।