File a Complaint
Track your complaint
Rajasthan
RBI
Awareness programs for the public
17 December 2017
Kanwas , Kota
गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर ने दिनांक 17 दिसम्बर 2017 को कनवास (कोटा), राजस्थान में आयोजित ‘मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर’ में भाग लिया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोटा , जिला एवं सेशन न्यायालय, कनवास तथा जिला प्रशासन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण कनवास (राजस्थान) में आयोजित किया गया। गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर की ओर से श्री एम एस यादव, सहायक प्रबन्धक तथा श्री सुरेन्द्र कुमार कुम्हार, सहायक ने कैंप भाग लिया तथा शिविर में आए हुए ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने के लिए शिविर में स्टॉल लगाई। शिविर में जमाकर्ताओं/ निवेशकों को अपंजीकृत और अनिगमित संस्थाओ में धन जमा ना कराने, अवास्तविक बड़े रिटर्न्स के आश्वासनों के प्रलोभन में ना आने, ऐसे किसी ऑनलाइन सर्वे/ स्कीम का हिस्सा ना बनने जो धन जमा करने और उच्च लाभ देने का वायदा करती हों या सस्ते ऋण ऑफर करती हों, के बारे में सचेत रहने की जानकारी देते हुए ‘वित्तीय साक्षारता अभियान – गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ’, ‘बैंकिंग लोकपाल योजना’, ‘एटीएम’ तथा ‘क्रेडिट कार्ड’, ‘अपनी बचतों को निवेश करने से पूर्व – क्या करें-क्या न करें ?’, ‘अपने बैंक खाते को जानिए’ आदि विषयों पर प्रचार सामग्री वितरित की गई। उन्हे यह भी बताया गया कि वे कभी भी भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से किए गए कॉल/ ऑफर्स/ मेल/ जाली प्रस्ताव, उच्च लाभ के आश्वासनों के झांसे में न आयें। रिज़र्व बैंक द्वारा ई – मेल, डाक, एसएमएस या फोन कॉल के जरिये किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक के खाते का ब्यौरा, पासवर्ड आदि नहीं मांगी जाती है। यह धन रखने या देने का प्रस्ताव भी नहीं करता है। अतः वे ऐसे प्रस्तावों का किसी भी तरीके से जवाब न दें। उन्हे उनकी शिकायतों के शीघ्र समाधान में सहायक तथा विभिन्न नियामकों को शिकायत प्रेषित करने के लिए केवल एक ही पोर्टल पर समाधान के लिए ‘सचेत’ पोर्टल की भी जानकारी दी गई जिसके माध्यम से वे उनकी शिकायतें संबन्धित नियामक को दर्ज करा सकते हैं। शिविर के अंत में मुख्य अतिथि, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री मुकेश ने रिज़र्व बैंक की स्टाल का निरीक्षण किया तथा बैंक के निवेशक जागरूकता संबंधी प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिविर में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों ने बैंक द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की।